Tuesday, January 3, 2017

फेसबुक पर कैसे बनाएं अपना पेज ? (How to create a Facebook page?)

यदि आप अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं या कोई कलाकार, राजनेता हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता है कि आप फेसबुक पर अपना एक पेज बना कर लोगों के संपर्क में लगातार बने रहें | फेसबुक पर अपना पेज कसे बनायें बता रहे हैं गूगल सर्टिफाइड आई टी प्रोफेशनल राज कमल त्रिपाठी ....

कैसे करें शुरुवात :


  1. सबसे पहले अपना फेसबुक एकाउंट लॉग इन करें 
  2. ऊपर की तरफ दाहिनी ओर बने एरो v पर क्लिक करें 
  3. Create Page पर क्लिक करें 
  4. अपना पेज का टाइप चुने (बिज़नेस ,  कम्पनी, प्रोडक्ट आदि )
  5. अपना नाम पता भरें 

बस आपका फेसबुक पेज  तैयार है और अब बरी है इसे लोगो तक पहुचाने की ....

Tuesday, December 27, 2016

फेसबुक पर कैसे बनायें अपना एकाउन्ट

फेसबुक सोशल मीडिया पर लोगों का एक स्टेट्स सिम्बल बन गया है, आज के युग में जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर नहीं है उसे आज का युवा समाज से जुड़ा नहीं मान रहा| आज के ज़माने के साथ कदम से कदम मिला कर चलना है तो फेसबुक पर आज ही अपना एकाउंट बना लीजिये |  फेसबुक पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है | दिए गए कुछ निर्देशों का पालन कर के आप आसानी से फेसबुक एकाउंट बना सकते हैं |

आपके पास होना चाहिए :

फेसबुक पर एकाउंट बनाने के लिए आपके पास ये तैयारी पहले से होनी चाहिए |

  1. एक इन्टरनेट वाला मोबाइल या कंप्यूटर
  2. एक मोबाइल नम्बर या ईमेल आई डी 
  3. आपका जन्म तारीख (आपकी उम्र के लिए )

कैसे बनायें एकाउंट :

  1. अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी इन्टरनेट ब्राउजर से या मोबाइल एप से www.facebook.com खोलें |
  2. Create an Account कालम के नीचे अपना नाम, सर नाम (गुप्ता, त्रिपाठी आदि ) भरें |
  3. अपना मोबाइल नम्बर या ई मेल आई डी डालें |
  4.  दुबारा अपना मोबाइल नम्बर या ई मेल आई डी डालें |
  5. अपना पासवर्ड डालें और इसे याद रखें बाद में इसी से आपका एकाउंट लॉग इन होगा |
  6. अपनी जन्मतिथि डालें |
  7. अपना लिंग (पुरुष / महिला ) चुने |
  8. Create an Account बटन पर क्लिक करें |
बस आपका एकाउन्ट प्रोग के लिए तैयार है ....

कैसे करें शुरुवात :


  1. अब लॉग इन सेक्सन में अपना मोबाइल नम्बर या ई मेल आई डी डालें |
  2. अपना पासवर्ड डालें |
  3. लॉग इन बटन पर क्लिक करें |
बस आपका फेसबुक एकाउंट प्रोग के लिए खुला हुआ है | ध्यान रहे यदि आप ने अपना एकाउंट किसी दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल रहे तो लॉगआउट जरुर कर दें |